रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan, Dhoom 4
Written By

इस एक्टर की वजह से सलमान खान हुए 'धूम 4' से 'आउट'

इस एक्टर की वजह से सलमान खान हुए 'धूम 4' से 'आउट' - Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan, Dhoom 4
सलमान खान इस वर्ष एक के बाद एक फ्रैंचाइज फिल्मों में रोल पा रहे हैं। रेस 3 से लेकर दबंग 3 तक, सलमान के हाथों में इस बार बहुत सी फिल्में हैं। इसी बीच यह खबर आई कि सलमान खान अब एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धूम' के चौथे भाग में भी नज़र आने वाले हैं। 
 
खबर थी कि सलमान को 'धूम 4' के लिए अप्रोच किया गया है। धमाकेदार 'धूम' फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म इस बार नए ट्विस्ट के साथ आने वाली है। ऐसे में माना जा रहा था कि सलमान खान इसके लिए भी हामी भर देंगे। हालांकि यह पूरी खबर ही अफवाह निकली। यशराज बैनर की यह सुपरहिट फिल्म सीरीज 'धूम' दर्शकों में क्रेज़ बना रही है। 
 
'धूम' फ्रैंचाइज़ी में अब तक जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान लीड रोल कर चुके हैं। ऐसे में सलमान खान जैसे सुपरस्टार को कोई कैसे छोड़ सकता है। लेकिन इस हिट फिल्म का चोर कोई और ही होगा। इसका तय होना अभी बाकी है। 
 
साथ ही सलमान के इस फिल्म में ना होने की एक और वजह है और वो है अभिषेक बच्चन। अभिषेक बच्चन को किसी फिल्म में तारीफ मिली हो या ना मिली हो, उन्हें 'धूम' में पुलिस अफसर के किरदार में काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के सभी भागों में अभिषेक ही अब तक बरकरार है। 
 
अब जब चौथे भाग की तैयारी हो रही है तो जाहिर सी बात है कि अभिषेक ही पुलिस अफसर बनेंगे। ऐसे में ऐश्वर्या राय के पति और एक्स-बॉयफ्रेंड साथ कैसे काम कर सकते हैं। इसलिए सलमान खान का इस फिल्म में 'ना' होना तय है। इसके अलावा सूत्र ने बताया कि अब तक तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं है, तो कास्ट का तय होना तो बहुत दूर की बात है। 
ये भी पढ़ें
रील लाइफ संजू और रियल लाइफ संजय दत्त एक साथ आएंगे नजर... 2020 में होगा धमाका