मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dabangg 3, Bharat, Sonakshi Sinha, Ali Abbas Zafar
Written By

गाजियाबाद में होगी दबंग 3 की शूटिंग, इस बार असली पुलिस इंस्पेक्टर पर आधारित 'चुलबुल पांडे' की कहानी

गाजियाबाद में होगी दबंग 3 की शूटिंग, इस बार असली पुलिस इंस्पेक्टर पर आधारित 'चुलबुल पांडे' की कहानी - Salman Khan, Dabangg 3, Bharat, Sonakshi Sinha, Ali Abbas Zafar
सलमान खान की 'रेस 3' रिलीज़ हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ऐसे में भी सलमान रूके नहीं हैं। शो कर रहे हैं। भारत की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। साथ में दबंग 3 की भी शूटिंग करेंगे। वे जल्द ही फैंस के सामने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे बन कर आने वाले हैं। 
 
सभी उन्हें चुलबुल अवतार में देखना चाहते हैं। दबंग 3 को को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह कहानी नोएडा के एक पुलिस अफसर के वास्तविक जीवन से प्रेरित होगी। फिल्म की शूटिंग एनसीआर में होगी, जहां दबंग फ्रैंचाईज़ी की पहली बार शूटिंग होगी। 
 
सूत्र ने बताया कि दबंग 3 इस बार रियलिटी के करीब होगी। इस बार इसका लेवल पिछली दोनों फिल्मों से ज़्यादा रहेगा। यह कहानी असली पुलिस अफसर पर आधारित है, इसलिए फिल्म निर्माताओं ने महसूस किया कि गाजियाबाद जैसे उत्तर भारतीय शहर में शूटिंग करना सही होगा। शहर को फिल्म में एक कैरेक्टर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। गाजियाबाद में फिल्म की शूटिंग फिल्म को नया, अलग और ताजा रूप देगी। 
 
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिलहाल सलमान, अली अब्बास ज़फर की 'भारत' में व्यस्त हैं। अगस्त से वे दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी 'रज्जो' के रुप में नज़र आने वाली हैं। साथ ही इसमें अरबाज़ खान और निर्माता-अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर भी होंगे।
ये भी पढ़ें
धूम 4 के लिए सलमान खान फाइनल, यह बड़ा हीरो भी सल्लू के साथ आएगा नजर