गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mandsaur Rechand actresses Koena Mitra,
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जुलाई 2018 (15:03 IST)

मंदसौर रेपकांड मामले पर भिड़ी दो बॉलीवुड अभिनेत्रियां

मंदसौर रेपकांड मामले पर भिड़ी दो बॉलीवुड अभिनेत्रियां - Mandsaur Rechand actresses Koena Mitra,
मंदसौर बलात्कार से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। लोग बच्ची के गुनाहगारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं, वहीं बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां इस मामले को लेकर आमने-सामने हो गई हैं। दोनों अभिनेत्रियां इस मामले को लेकर ट्‍विटर पर भिड़ गईं।
 
 
अभिनेत्री कोएना मित्रा ने ट्विटर पर मंदसौर रेप मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की तो गौहर खान ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। कोएना मित्रा ने मंदसौर रेप केस पर शर्मनाक बात कही है।



कोएना ने इस मामले को धार्मिक रंग देते हुए ट्वीट किया, 'कैंडल मार्च वाले लोगों ने अपनी मोमबत्तियां वापस रख ली हैं। कोई कैंडल मार्च नहीं निकाल रहा है। उन्हें मालूम चल गया कि पीड़िता एक हिन्दू है। उन्हें चुनिंदा विरोध पर शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही कोएना ने मंदसौर रेप केस के आरोपी की फोटो भी शेयर की।
 
 
इस ट्वीट का गौहर खान ने जवाब देते हुए ट्वीट किया- 'कोएना! मालूम नहीं था कि तुम्हारे अंदर मुसलमानों के लिए इतनी नफरत है। एक मुसलमान जो इतना जघन्य अपराध करता है वो एक जिहादी है और एक हिन्दू ऐसा करता है तो वो सिर्फ एक हिन्दू है।
ये भी पढ़ें
संजू में यह दस बातें नहीं दिखाई गई