गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Koena Mitra, Harassment Report
Written By

कोएना मित्रा को किसने दिया नाइट आउट के लिए पैसे का ऑफर?

कोएना मित्रा को किसने दिया नाइट आउट के लिए पैसे का ऑफर? - Koena Mitra, Harassment Report
यह सवाल कोएना मित्रा को परेशान कर रहा है और उन्होंने इसे ढूंढने की जिम्मेदारी ओशिवारा पुलिस स्टेशन को सौंप दी है। कोएना के मुताबिक उन्हें अनजान नम्बर से कॉल आ रहे थे और एक आदमी नाइट आउट करने की बात कर रहा था, जिसके लिए वो पैसे देने को भी तैयार था। इस तरह की बातें सुनने के बाद कोएना ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज़ करा दी। कोएना ने बताया कि ये खबर बिलकुल सच है और मैं मुम्बई पुलिस से परिणाम मिलने के बाद ही आगे बात करूंगी। इस बारे में पुलिस का कहना है कि हमने सेजांच शुरु कर दी है। कोएना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने अपना सपना मनी मनी और हे बेबी जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 
कोएना का हॉट अंदाज... अगली स्लाइड्स में