शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Climax, Salman Khan, Leak
Written By

सलमान खान की रेस 3 का क्लाइमैक्स हुआ लीक!

सलमान खान की रेस 3 का क्लाइमैक्स हुआ लीक! - Race 3, Climax, Salman Khan, Leak
रेस 3 एक एक्शन मूवी है जिसमें सस्पेंस भी शामिल रहता है। फिल्म के सारे कलाकार ग्रे-शेड्स लिए रहते हैं और एक-दूजे के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं। चूंकि यह सस्पेंस मूवी भी है और रिलीज के पहले सस्पेंस बाहर न आ जाए इसलिए निर्देशक रेमो डिसूजा ने फिल्म के मल्टीपल एंड शूट किए हैं। किसी को भी नहीं पता कि रियल एंडिंग क्या है। 


 
रेमो का डर सही है क्योंकि आजकल रिलीज के पहले फिल्म ही लीक हो जाती है तो सस्पेंस को बाहर आने में कितनी देर लगती है। उन्होंने क्लाइमैक्स शूट करते समय बहुत कम लोगों के साथ शूटिंग की और फिल्म के अधिकांश कलाकारों को भी नहीं पता कि फिल्म के अंत में क्या होगा। 
 
वैसे एक बात लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि मल्टीपल एंडिंग में से एक अंत ऐसा है जिसमें खुलासा होता है कि सलमान खान के डबल रोल हैं। फिल्म के अंत से इस दर्शक चौंक जाएंगे। अब ये बात सही है या गलत इस पर रेमो कमेंट देना शायद ही पसंद करें क्योंकि उनका कुछ भी बोलना फिल्म के एंड को जाहिर कर देगा। 
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और कमल हासन की टक्कर, अक्षय कुमार को झटका