गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Sanjay Leela Bhansali, Guzarish, New Film
Written By

लगातार तीन सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक की फिल्म में रितिक रोशन

लगातार तीन सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक की फिल्म में रितिक रोशन - Hrithik Roshan, Sanjay Leela Bhansali, Guzarish, New Film
अपने प्रशंसकों की शिकायत को रितिक रोशन ने गंभीरता से लिया है कि वे कम फिल्म करते हैं, यही कारण है कि रितिक इन दिनों फिल्म साइन करने के मूड में हैं। 
 
खबर है कि रितिक अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। भंसाली की पिछली तीन फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' न केवल चर्चित रही, सराही गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही और इस समय भंसाली की फिल्मों का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। 


 
रितिक रोशन और भंसाली ‍'गुजारिश' फिल्म कर चुके हैं। यह फिल्म लोगों को कम पसंद आई थी और फ्लॉप भी रही थी। फिल्म के बारे में सलमान खान ने तो एक शो में कह दिया था कि इसे देखने तो कुत्ता भी सिनेमाघर नहीं जा रहा है। उनके इस कमेंट पर रितिक और भंसाली बुरा मान गए थे। दरअसल सलमान को इस बात का बुरा लगा था कि भंसाली ने उनके बजाय रितिक को इस फिल्म में लिया था। 
 
गुजारिश भले ही पिट गई हो, लेकिन इसका असर भंसाली और रितिक के संबंध पर बिलकुल भी नहीं हुआ। आमतौर पर बॉलीवुड में ऐसा कम ही होता है। 
 
भंसाली अब रितिक के साथ फिल्म शुरू करने के मूड में हैं। यह फिल्म कैसी होगी? क्या कहानी होगी? क्या विषय होगा? यह तो तय नहीं है, लेकिन भंसाली-रितिक के साथ आने की खबर से ही सिने प्रेमियों की धड़कन बढ़ गई है।