सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ईद होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग नहीं ले सकी। जिस तरह के कलेक्शन की उम्मीद थी, वैसे कलेक्शन आए नहीं जिससे चर्चा चल पड़ी कि क्या सलमान का जादू उतार पर है। नि:संदेह सलमान इस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े क्राउड पुलर सितारों में से एक है, लेकिन उनकी बैक टू बैक फिल्में व्यवसाय के मामले में कमजोर साबित हो रही है। सलमान का स्टारडम तो बरकरार है लेकिन उनके द्वारा की जाने वाली फिल्मों का चयन सवालों के घेरे में हैं।
2023 में रिलीज़ हुई "किसी का भाई किसी की जान" इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसे ईद के मौके पर बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया गया। हालांकि, बड़े बजट और भारी प्रमोशन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 182 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। आलोचकों ने कमजोर पटकथा और साधारण निर्देशन को फिल्म की असफलता का मुख्य कारण बताया।
इसी साल रिलीज़ हुई "टाइगर 3", जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी, से भी बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म अपने पूर्ववर्ती भागों जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकी। 466 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने के बावजूद, फिल्म की लागत और फ्रेंचाइज़ी की प्रतिष्ठा को देखते हुए इसे औसत सफलता ही माना गया। समीक्षकों ने फिल्म की पारंपरिक कहानी और नयापन न होने को इसकी अपेक्षाकृत कम कमाई का कारण बताया।
"अंतिम: द फाइनल ट्रुथ" (2021) में सलमान का कैमियो रोल था, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन औसत ही रहा। 2019 में आई "दबंग 3" भी अपेक्षित सफलता नहीं पा सकी। 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉफ रही। दबंग फ्रेंचाइज़ी की पहले की दो फिल्मों की तुलना में यह फिल्म नयापन लाने में असफल रही, जिससे दर्शकों का उत्साह ठंडा पड़ गया।
इसके पहले, 2017 में रिलीज़ हुई "ट्यूबलाइट" भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता रही। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म से "बजरंगी भाईजान" जैसी सफलता की उम्मीद थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और फीकी कहानी के कारण यह दर्शकों से जुड़ नहीं पाई।
इन फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सलमान खान को अपने फिल्म चुनावों पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। उनकी लोकप्रियता और स्टारडम आज भी कायम है, लेकिन केवल स्टार पावर के दम पर बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिके रहना मुश्किल होता जा रहा है। दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है और उन्हें अब मनोरंजक और मजबूत कहानियों वाली फिल्मों की तलाश है।
सलमान खान आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन उनकी हालिया फिल्मों की परफॉर्मेंस यह दिखाती है कि सिर्फ स्टारडम ही सफलता की गारंटी नहीं देता। अगर वह दमदार स्क्रिप्ट्स और विज़नरी डायरेक्टर्स के साथ काम करें, तो वह अपने करियर को फिर से नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और अपने बॉक्स ऑफिस प्रभुत्व को और मजबूत कर सकते हैं।