सिकंदर के कलेक्शन ईद की छुट्टी होने के बाद भी सिर्फ 11% बढ़े, सलमान खान की फिल्म का जानें बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित मूवी 'सिकंदर' 30 मार्च रविवार के दिन रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, हालांकि उम्मीद थी कि फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये का आसपास रहेगा। फिल्म की निगेटिव रिपोर्ट ने भी इसको नुकसान पहुंचाया जिसका असर दूसरे दिन भी दिखा।
सोमवार 31 मार्च को ईद की छुट्टी थी और फिल्म के कलेक्शन लगभग 11 प्रतिशत ही बढ़े। दूसरे दिन इस फिल्म ने 33.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो दिन में फिल्म ने 63.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत में किया है। उम्मीद थी कि ईद के दिन फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा, लेकिन कलेक्शन इससे काफी कम रहा।
फिल्म को लेकर दर्शक और फिल्म समीक्षकों की राय एक ही रही। फिल्म क्रिटिक्स को यह मूवी अच्छी नहीं लगी तो दूसरी ओर सलमान के कट्टर फैंस को भी यह फिल्म पसंद नहीं आई।
1 अप्रैल को वर्किंग डे है और इस दिन से फिल्म का रियल टेस्ट शुरू होगा। हालांकि छुट्टियों का भी खास फायदा फिल्म को नहीं मिला है।
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' की समीक्षा में वेबदुनिया ने इसे निराशाजनक करार दिया है। फिल्म को 1/5 की रेटिंग देते हुए लिखा गया है कि सलमान खान, निर्देशक ए.आर. मुरुगादोस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े नामों के बावजूद, 'सिकंदर' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। फिल्म की कहानी और निर्देशन को कमजोर बताते हुए, कहा कि यह मनोरंजन के बजाय सिरदर्द साबित होती है।
फिल्म की कथा राजकोट के 'राजा साब' उर्फ़ संजय की कहानी है, जो जनता की सेवा के लिए धन खर्च करता है, लेकिन उसकी संपत्ति के स्रोत अस्पष्ट रहते हैं। कहानी में एक नेता और उसके बेटे के साथ सिकंदर का टकराव दिखाया गया है, लेकिन यह टकराव प्रभावशाली नहीं बन पाया है। फिल्म के रोमांस, कॉमेडी और एक्शन दृश्यों को भी कमजोर बताया गया, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी असहज नजर आती है। वेबदुनिया की समीक्षा में लिखा गया है कि एक्शन दृश्यों में थ्रिल की कमी है और सलमान खान का प्रदर्शन उत्साहहीन लगता है।
तकनीकी दृष्टि से भी फिल्म को कमजोर बताते हुए, सेट्स को नकली, सिनेमैटोग्राफी को औसत और संपादन को असंगत करार दिया। संगीतकार प्रीतम के गानों को भी उन्होंने निराशाजनक बताया। कुल मिलाकर, वेबदुनिया की समीक्षा के अनुसार, 'सिकंदर' एक कमजोर फिल्म है, जो सलमान खान के प्रशंसकों को निराश कर सकती है।