मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starrer film sikandar leaked online in hd print
Last Updated : रविवार, 30 मार्च 2025 (15:43 IST)

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

Film Sikandar
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन 'सिकंदर' की रिलीज के साथ ही फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका भी लगा है। 
 
खबरों के अनुसार 'सिकंदर' ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को फिल्म की रिलीज के कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हुआ है। ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देख उपलब्ध हैं। 
 
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म लीक पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, किसी भी प्रोड्यूसर के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है कि उनकी फिल्म थिएटर में रिलीज होने से पहले ही लीक हो जाए। दुर्भाग्य से, यही कल रात साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ हुआ। 
 
उन्होंने लिखा, प्रोड्यूसर ने 600 से ज्यादा वेबसाइट्स से फिल्म को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। यह निंदनीय हरकत है, जिससे सलमान की इस फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है!
 
बता दें कि 'सिकंदर' का निर्देशन ए आर मुरुगॉदास ने किया है। वहीं इस से साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं। 
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...