• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid breakup with tamannaah bhatia vijay varma compare relationship to icecream
Last Modified: रविवार, 30 मार्च 2025 (16:05 IST)

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे... - amid breakup with tamannaah bhatia vijay varma compare relationship to icecream
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे। दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती थी। अक्सर दोनों की शादी की खबरें भी सामने आती रहती थी। लेकिन तमन्ना और विजय ने अचानकर आपसी सहमति से रिश्ते को खत्म कर दिया। 
 
अलग होने के बाद भी तमन्ना और विजय ने अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला किया है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने रिश्तों को लेकर अपनी राय साझा की।  विजय ने कहा कि रिश्तों को आइसक्रीम की तरह समझना चाहिए और सभी फ्लेवर्स को अपनाना जरूरी है।
 
आईएएनएस से बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि अगर आप रिश्तों को आइसक्रीम की तरह समझेंगे तो आप हमेशा खुश रहेंगे। मतलब कि जो भी फ्लेवर आए, उसे अपनाएं और उसी के साथ आगे बढ़ें।
 
बता दें कि, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी। बाद में दोनों ने 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में साथ काम किया। एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने विजय वर्मा को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताते हुए रिश्ता कंफर्म किया था। इसके बाद, विजय वर्मा ने भी खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था।