कॉमेडी और रोमांस से भरी वेब सीरीज दुपहिया के दूसरे सीजन की हुई घोषणा
प्राइम वीडियो ने अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'दुपहिया' के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। प्राइम वीडियो के प्रमुख निखिल माधोक ने बताया कि दुपहिया सीरिज का दूसरा सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
यह एक कॉमेडी सीरीज है जिसकी कहानी काल्पनिक और अपराधमुक्त गांव धड़कपुर पर आधारित है। इसके पहले सीजन ने खूबसूरत कॉमेडी, यादगार किरदारों, शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसे दर्शकों और आलोचकों ने काफी सराहा था।
निखिल माधोक ने कहा, हमारा मानना है कि सच्ची कहानियां हर किसी को जोड़ती हैं। दुपहिया की जबरदस्त कामयाबी इस बात का सबूत है कि आम जिंदगी से जुड़ी कहानियां हर किसी को पसंद आती हैं।
सीरीज को सलोना बेंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने बनाया है जो इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। इसकी कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है और सीरीज का निर्देशन सोनम नायर ने किया है।
दुपहिया, नौ एपिसोड की सीरीज है, जो छोटे शहर की सादगी में हंसी-ठिठोली और ड्रामा का तड़का लगाती है। इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। 'दुपहिया' भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रो में प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही है।