• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shreyas talpade reaction on multi crore fraud case
Last Updated : शनिवार, 29 मार्च 2025 (13:57 IST)

धोखाधड़ी के आरोप पर श्रेयस तलपड़े ने तोड़ी चुप्पी, टीम ने कहा- कोई लेना-देना नहीं...

धोखाधड़ी के आरोप पर श्रेयस तलपड़े ने तोड़ी चुप्पी, टीम ने कहा- कोई लेना-देना नहीं... - shreyas talpade reaction on multi crore fraud case
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। यह मामला उत्तर प्रदेश के महोबा में चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का बताया जा रहा है। कंपनी के एजेंटों ने स्थानीय लोगों से बड़ी रकम एकत्र की थी, उन्हें लालच दिया था कि उनका निवेश कुछ ही समय में दोगुना हो जाएगा।
 
अब श्रेयस तलपड़े की टीम ने उनपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। टीम ने एक्टर पर धोखाधड़ी के आरोप की सभी खबरों को नकार दिया है। उनका कहना है कि श्रेयस का इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं। 
 
टीम ने कहा, श्रेयस तलपड़े को दूसरे सेलेब्स की तरह कई इवेंट और कॉर्पोरेट कंपनी बुलाती हैं। वे वहां जाते भी हैं। लेकिन ऐसे मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। श्रेयस का किसी भी तरह से धोखाधड़ी और गैरकानूनी कामों से कोई संबंध नहीं है। आप इन आरोपों और अफवाहों पर ध्यान न दें। 
 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब श्रेयस तलपड़े का नाम धोखाधड़ी के मामले में सामने आया है। इससे पहले लखनऊ में निवेशकों से 9 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में उनके और आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं दोनों एक्टर्स का नाम हरियाणा के सोनीपत में मल्टी-लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में भी आया था।