ओरी को स्टार बनाने के पीछे है इस एक्ट्रेस का हाथ, खुद बॉलीवुड से हो चुकी है गायब
ओरहन अवत्रामणि उर्फ ओरी बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं। ओरी अक्सर बी-टाउन की पार्टियों में सेलेब्स के संग पोज देते नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर भी ओरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हर कोई यह जानने को बेकरार रहता है कि आखिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से नाता नहीं होने के बावजूद ओरी इतने फेमस कैसे हैं।
ओरी को इतना फेमस और करोड़पति बनाने के पीछे एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाथ है। ये एक्ट्रेस हैं किम शर्मा, जो ओरी की मैनेजर के रूप में काम करती हैं। किम शर्मा ने 2000 में आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक ड्रामा 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
किम शर्मा भले ही अब फिल्मी पर्दे से गयब हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने ओरी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है। किम ने ओरी की मार्केटिंग और पब्लिक इमेज को संभालकर उन्हें 10 करोड़ रुपए का ब्रांड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किम ने ओरी को एक सेलिब्रिटी के बनाया है।
हाल ही में कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में किम शर्मा ने ओरी के काम और उन्हें मशहूर बनाने की रणनीति पर चर्चा की। एक्ट्रेस ने कहा, ओरी के आसपास जो भी मिस्ट्री जैसा लगता है, वो हमारी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। हम कभी भी उसके इर्द-गिर्द के सवालों का जवाब नहीं देते हैं, जो एक पहेली सा लगता है।
किम शर्मा ने कहा, मुझे कहना होगा कि मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय में हुए सबसे सफल सोशल एक्सपेरिमेंट में से एक है। वह बहुत बुद्धिमान और टारगेटेड इंसान है। ओरी कोई इन्फ्लुएंसर नहीं हैं। बल्कि हर मायने में एक सेलिब्रिटी है। मुझे लगता है कि वह बहुत सी लिमिट्स और बाउंड्री से आगे निकल चुके हैं। वह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं।
बता दें कि किम शर्मा ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2000 में मल्टीस्टार फिल्म 'मोहब्बतें' से एक्टिंग डेब्यू किया। हालांकि वह इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना पाई। किम कुछ समय के लिए देश छोड़कर केन्या भी चली गई थी। किम अब धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। ये कंपनी ओरी और अन्य सेलेब्स का मैनेजमेंट संभालते है।