शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi starrer film ground zero teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:37 IST)

ग्राउंड जीरो का धमाकेदार टीजर रिलीज, बीएसएफ ऑफिसर के किरदार में दिखे इमरान हाशमी

Emraan Hashmi
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का फैस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में दिखेंगे। फिल्म में वह दो साल तक चली एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन को लीड करते नजर आएंगे। 
 
हाल ही में इस फिल्म से इमरान हाशमी का दमदार फर्स्ट लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज कर दिया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पुरा रुख बदल दिया। 
 
फिल्म के टीजर की शुरुआत कश्मीर के अशांत माहौल से होती है, जहां दिन दहाड़े एक आर्मी ऑफिसर को गोलियों से भून दिया जाता है। एक रिकॉर्डेड वॉइस में आतंकवादी कहता है, 'हिंदुस्तान के वजीर-ए-आलम सुन लें... कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद। मोहम्मद इंसाफ करेगा।'
 
इसके बाद इमरान हाशमी एक जानलेवा मिशन पर जाते दिख रहे हैं। इमरान कहते हैं, 'सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी?' 
 
'ग्राउंड जीरो' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
राकेश रोशन ने कंफर्म की कृष 4, एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे रितिक रोशन