• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Neha Kakkar Breaks Silence On Melbourne concert says organisers ran away with my money
Last Modified: शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (11:46 IST)

नेहा कक्कड़ ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने की वजह, बोलीं- पैसे लेकर भागे आयोजक...

नेहा कक्कड़ ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने की वजह, बोलीं- पैसे लेकर भागे आयोजक... - Neha Kakkar Breaks Silence On Melbourne concert says organisers ran away with my money
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में घिरी हुई है। इस कॉन्सर्ट में नेहा करीब तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। इसके बाद वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने सिंगर को जमकर ट्रोल किया था। स्टेज से नेहा कक्कड़ का रोते हुए फैंस से माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया था। 
 
अब नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कॉन्सर्ट में लेट आने की वजह का खुलासा किया है। नेहा ने बताया कि ऑर्गेनाइजर्स कॉन्सर्ट के पैसे लेकर भाग गए और उनके बैंड को खाना, होटल या पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें भी नहीं दी गईं।
 
नेहा ने लिखा, उन्होंने कहा कि वह 3 घंटे देरी से आईं, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ, उन्होंने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया था? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे क्योंकि मैं कौन होती हूं किसी को सज़ा देने वाली लेकिन अब जब यह मेरे नाम पर आ गया है, तो मुझे बोलना ही पड़ा। तो यह रहा!
 
सिंगर ने कहा, क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ़्त में परफॉर्म किया? आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और यहां तक कि पानी भी नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्त गए और खाना लेकर आए। 
 
नेहा ने कहा, इतना कुछ होने के बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम या किसी और चीज़ के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों तक मेरा इंतज़ार कर रहे थे। क्या आप जानते हैं कि हमारे साउंड चेक में घंटों की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को भुगतान नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया था। 
 
उन्होंने कहा, जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो मैं इवेंट तक नहीं पहुंच सकी, साउंड चेक नहीं कर सकी, हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर का फ़ोन उठाना बंद कर दिया क्योंकि जाहिर तौर पर वे सभी से दूर भाग रहे थे। हालांकि अभी भी शेयर करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा