• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi starrer ground zero new poster out teaser will be launched 28 march
Last Modified: गुरुवार, 27 मार्च 2025 (16:03 IST)

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर - emraan hashmi starrer ground zero new poster out teaser will be launched 28 march
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग मूवी 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक पोस्टर किया, जिसमें उनका इंटेंस लुक दिखा और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। 
 
वहीं 28 मार्च को 'ग्राउंड जीरो' का टीज़र भी आ रहा है, जो सिनेमाघरों में सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ अटैच होगा। पिछले 50 सालों में BSF के सबसे जबरदस्त ऑपरेशनों में से एक से इंस्पायर्ड ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में दिखेंगे। 
 
फिल्म में इमरान दो साल तक चली एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन को लीड करते नजर आएंगे। लेटेस्ट पोस्टर में इमरान का जबरदस्त बैटल-रेडी लुक सामने आया है जिसमें हथियार थामे, जबरदस्त इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ, जो साफ इशारा करता है कि ग्राउंड जीरो एक्शन और इमोशन से भरपूर दमदार फिल्म होने वाली है।
 
'ग्राउंड जीरो' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव