• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 1 Lakh Cash and Gold Stolen from Armaan Kohli Lonavala Bungalow
Last Modified: गुरुवार, 27 मार्च 2025 (14:31 IST)

अरमान कोहली के लोनावला स्थित बंगले पर हुई चोरी, लॉकर से चुरा ले गए इतने रुपए

अरमान कोहली के लोनावला स्थित बंगले पर हुई चोरी, लॉकर से चुरा ले गए इतने रुपए - 1 Lakh Cash and Gold Stolen from Armaan Kohli Lonavala Bungalow
बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर लाखों रुपए की चोरी हो गई है। एक्टर के लोनावला स्थित बंगले से चोर नकदी और सोने की चेन सहित कुल 7 लाख रुपए मुल्य का सामान चुरा ले गए। अरमान कोहली ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है। 
 
यह चोरी लोनावला के कोहली एस्टेट स्थित अरमान के बंगले में हुई। पॉश इलाके में चोरी होने से लोनावला में इसकी जमकर चर्चा हो रही है। बंगले में चोरी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
 
चोरों ने लॉकर से एक लाख रुपए नकद, 12 तोले की सोने की चेन चोरी की। जब अरमान कोहली ने बाहर जाने के लिए लॉकर खोला तो उसमें उन्हें कैश और चेन दिखाई नहीं दी। बताया जा रहा है कि कुल 7 लाख रुपए का माल चुराया गया है।
 
अरमान कोहली ने अपने घर में काम करनेवाले नौकरों पर शक जताया है। शिकायत के अनुसार, आकाश गौड़ और संदीप गौड़ के खिलाफ लोनावला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने लापता लेडीज में इस रोल के लिए दिया था ऑडिशन, सामने आया वीडियो