ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने पीछे से मारी टक्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक हादसे का शिकार हो गई है। 26 मार्च की शाम एक्ट्रेस का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। खबरों के अनुसार ऐश्वर्या की कार को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में एक्ट्रेस को कोई नहीं आई है। वो पूरी तरह से ठीक हैं।
खबरों के अनुसार ऐश्वर्या के करीबी सुत्रों ने बताया कि वह ठीक हैं और ऐसा कुछ बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की कार और बस के बीच की टक्कर का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में ऐश्वर्या की लग्जरी कार सड़क के बीच खड़ी नजर आ रही है। वहीं उसके पीछे एक लाल कलर की बस खड़ी हुई है। एक्ट्रेस की टीम गाड़ी से उतरकर स्थिति का जायजा लेती नजर आ रही है। हालांकि इस टक्कर में एक्ट्रेस की कार में कोई डेंट तक नहीं आया है।