शुक्रवार, 28 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn riteish deshmukh starrer film raid 2 teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (12:27 IST)

अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा

अजय देवगन की रेड 2 का टीजर रिलीज, अमय पटनायक बनकर दादाभाई के घर मारेंगे छापा - ajay devgn riteish deshmukh starrer film raid 2 teaser out
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं। वह इस बार बाहुबली नेता दादाभाई (रितेश देशमुख) के घर रेड डालने वाले हैं। 
 
हाल ही में मेकर्स ने 'रेड 2' का टीजर रिलीज किया है। अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक बनकर नए शहर में नई फाइल और नए केस के साथ पहुंच चुके हैं। यह अमय पटनायक की 75वीं रेड है, जिसमें वह 4200 करोड़ रुपए जब्त करेंगे। 
 
टीजर की शुरुआतर कारों के काफिले के साथ होती है। बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'ताऊजी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी सुलझाया जा सकता था। क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की?' इसके बाद सौरभ शुक्ला की एंट्री होती है, जो जेल में कैदी के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। 
 
सौरभ शुक्ला कहते हैं, 'किसका नाम ले दिया सुबह-सुबह।' इसके बाद अमय पटनायक बने अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती। टीजर में पता चलता है अमय पटनायक 75वीं रेड, दादा भाई के घर में डाल रहे हैं। इसके बाद अजय देवगन और रितेश देशनुख का क्लैश दिखाया जाता है। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकियां देते नजर आते हैं। 
 
फिल्म 'रेड 2' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।