गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bipasha basu and karan singh grover in movie aadat
Written By

'अलोन' के बाद 'आदत', आखिरकार तय हो ही गई बिपाशा-करण की फिल्म

'अलोन' के बाद 'आदत', आखिरकार तय हो ही गई बिपाशा-करण की फिल्म - bipasha basu and karan singh grover in movie aadat
लंबे समय से चर्चा थी कि बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर साथ में बड़े परदे पर काम करने वाले हैं। हालांकि इसके बाद अब तक कोई खबर नहीं थी। अब लगता है वो फिल्म नहीं तो दूसरी फिल्म में ही सही, लेकिन दोनों साथ ज़रूर नज़र आएंगे। 
 
खबर के मुताबिक सिंगर मीका सिंह एक फिल्म प्रोड्युस कर रहे हैं जिसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर बिपाशा बसु हैं। वे इस फिल्म से बड़े परदे पर कमबैक कर रही हैं। उन्होंने शादी के बाद अब तक कोई फिल्म नहीं की थी। साथ ही यह खबर मिली है कि इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर को ही मेल लीड के तौर पर चुना गया है। फिल्म का नाम 'आदत' होगा। इसकी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कर करण की भुमिका तैयार की जाएगी। 
 
इस कपल की बहुत फैन फॉलोइंग है इसलिए ही फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म में दोनों को साथ लेने का फैसला लिया है। दोनों की शादी के बाद साथ में यह पहली फिल्म होगी। इसके पहले दोनों 2015 में हॉरर फिल्म 'अलोन' में नज़र आए थे। इस फिल्म को भी भुषण पटेल निर्देशित करेंगे, साथ ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने। 
 
पिछले हफ्ते भूषण ने लंदन में लोकेशन फाइनल कर ली हैं। सूत्र ने बताया कि 45 दिनों के शेड्युल में फिल्म लंदन में शूट होगी। पहले फिल्म मई में ही फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन अब फिल्म 7 जून से शुरू होगी। यह थ्रिलर फिल्म हो सकती है और इस वर्ष के अंत तक फिल्म की रिलीज़ की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर के हॉट फोटो ने बढ़ाया तापमान