गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff recorded as to make sequel of his own movie
Written By

टाइगर ने जो किया वो वरुण, रणबीर और रणवीर भी नहीं कर पाए

टाइगर ने जो किया वो वरुण, रणबीर और रणवीर भी नहीं कर पाए - tiger shroff recorded as to make sequel of his own movie
टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने नाम की अलग जगह बनाई है। पापा जैकी श्रॉफ के लुक्स लेकर वे बॉलीवुड में तो आए लेकिन उनके टैलेंट की कोई सीमा नहीं और इसलिए उन्हें अपने पिता की वजह से नहीं, बल्कि उनके टैलेंट की वजह से जाना जाता है। वे आज के यंगस्टर्स के लिए इंस्पिरेशन हैं और अगली जनरेशन के सुपरस्टार भी। 
 
टाइगर अपनी खुद ही की फिल्म के सीक्वेल में काम करने वाले यंगेस्ट एक्टर हैं। यह उनके नाम एक अचीवमेंट है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। यह उन्हीं की फिल्म 'बागी' का सीक्वेल थी जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। बागी भी एक सुपरहिट फिल्म थी लेकिन बागी 2 ने तो उसके भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 
 
टाइगर की फैन फॉलोइंग उनकी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से पता लगती है। फिल्म 'बागी 2 की पहले दिन की कमाई करीब 25.10 करोड़ रुपए थी जो बॉलीवुड के किसी भी युवा अभिनेता के लिए सबसे ज्यादा है। इसके अलावा एक अचीवमेंट यह भी है कि उनकी फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर रिलीज़ के पहले ही फिल्म के तीसरे भाग बागी 3 की अनाउंसमेंट हो गई थी। ऐसा अब तक किसी एक्टर के साथ नहीं हुआ है। 
 
टाइगर को इंडस्ट्री में सिर्फ चार वर्ष हुए हैं लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों पर बहुत राज किया। इसके अलावा टाइगर को करण जौहर भी काफी पसंद करते हैं। वे उनकी फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी लीड रोल निभाने वाले हैं। जबकि फिल्म में बाकी कास्ट नई होगी। साथ ही वे सुपरस्टार रितिक रोशन के साथ एक एक्शन थ्रिलर में भी नज़र आएंगे। 
 
टाइगर अब तक के यंग एक्टर्स में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।