रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yug devgn challenge to young children
Written By

अजय देवगन के 7 वर्ष के बेटे युग ने पूरा किया चैलेंज

अजय देवगन के 7 वर्ष के बेटे युग ने पूरा किया चैलेंज - yug devgn challenge to young children
फिटनेस के लिए तो पूरा बॉलीवुड जाना जाता है। ऐसे में अगर बात हो किसी कैंपेन की तो बॉलीवुड कैसे पीछे हट सकता है। बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ #HumFitTohIndiaFit (हम फिट तो इंडिया फिट) कैंपेन में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 
 
वरुण धवन, सुशांत सिंह राजपूत और कई अन्य सेलीब्रिटीज़ ने इस कैंपेन के दौरान भाग लेकर अपनी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसी बीच एक्टर अजय देवगन ने भी इसमें भाग लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह सबसे ज़्यादा चल रहा है क्योंकि इसमें कुछ अनोखा है। 
 
दरअसल अजय देवगन की पोस्ट की हुई वीडियो में खुद अजय देवगन नहीं हैं बल्कि उनके 7 वर्ष के बेटे युग हैं। इसके लिए युग जिम में यह चैलेंज ले रहे हैं। अजय देवगन की इस वीडियो में युग जिम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह काफी मज़ेदार है। इसका एक खास मकसद यह भी है कि अजय अपने बेटे की इस वीडियो से युवा भारत यानी बच्चों को फिटनेस की चुनौती को बढ़ावा दे रहे हैं। 
 
 
युग की इस वीडियो में वे काफी फिट और एक्टिव नज़र आ रहे हैं। वे वाकई अपनी उम्र के बच्चों के लिए इंस्पिरेशन हैं। वे जिम के अलावा दूसरी भी एक्टिविटीज़ कर रहे हैं। वीडियो के आखिर में यह भी बोला गया है कि इस तरह की एक्टिविटीज़ किसी की सलाह के साथ ही की जाएं। 
 
अजय देवगन भी इस उम्र में आने के बावजुद काफी फिट हैं। उनके बेटे युग से भी फैंस को यही उम्मीद है। फिलहाल अजय देवगन, लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आने के लिए चर्चा में हैं। 
ये भी पढ़ें
'अलोन' के बाद 'आदत', आखिरकार तय हो ही गई बिपाशा-करण की फिल्म