• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra brother siddharth chopra wedding called off with ishita kumar
Written By

टूट गई प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी, मां मधु चोपड़ा ने किया कंफर्म!

टूट गई प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी, मां मधु चोपड़ा ने किया कंफर्म! - priyanka chopra brother siddharth chopra wedding called off with ishita kumar
Photo : Instagram
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हाल ही में इशिता कुमार के साथ साथ सगाई हुई थी। दोनों की शादी अप्रैल के आखिर में होने वाली थी। लेकिन अब खबरों की माने तो इशिता और सिद्धार्थ की सगाई टूट गई है।
Photo : Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इन खबरों को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी रजामंदी से शादी ना करने का फैसला लिया है। उन्होंने शादी कैंसल होने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है। 27 फरवरी को सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता की रोका सेरेमनी हुई थी।
Photo : Instagram
बताया जा रहा था कि इशिता की सर्जरी के चलते शादी की डेट बढ़ा दी गई है लेकिन जब इशिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रोके की तस्वीरें डिलीट कीं तो दोनों के अलग होने के चर्चे शुरू हो गए। खबरें यह भी थीं कि प्रियंका और सिद्धार्थ ने भी इशिता को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
Photo : Instagram
पिछले दिनों ही इशिता ने हॉस्पिटल से कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'सर्जरी से उबर रही हूं। काफी दर्द है लेकिन खुश हूं कि यह अब खत्‍म हुआ।
ये भी पढ़ें
मशहूर अदाकारा मुमताज के निधन की अफवाह, बेटी बोलीं- वे स्वस्थ हैं