शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan takes a dig at priyanka chopra again during bharat promotion
Written By

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म 'भारत' छोड़ने से अब भी नाराज हैं सलमान खान, फिर कसा तंज

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म 'भारत' छोड़ने से अब भी नाराज हैं सलमान खान, फिर कसा तंज - salman khan takes a dig at priyanka chopra again during bharat promotion
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म फिल्म 'भारत' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग के साथ-साथ इस फिल्म के प्रमोशन में भी बिजी है। हाल ही में भारत की स्टारकास्ट सलमान खान, कैटरीना कैफ और निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के जरिए फिल्म को प्रमोट किया।

इस दौरान तीनों ने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एक फैंस ने कैटरीना कैफ से पूछा कि फिल्म भारत में अपने रोल के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की थी। इस पर कैटरीना ने बताया, 'मेरे पास खुद को तैयार करने के लिए दो महीने का समय था। फिजिकल अपीयरेंस और हेयरस्टाइल फाइनल होने के बाद सब अपनी जगह पर आ गया। 
 
कैटरीना ने अपनी बात खत्म भी नहीं की थी कि सलमान खान ने बीच में आकर प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए बोले, प्रियंका हमें अपना समय नहीं दे पाईं। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अपने इस किरदार के लिए कैटरीना के काफी हार्ड वर्क किया है, अगर प्रियंका और वक्त देती तो..।

फिल्म भारत में कटरीना कैफ का रोल पहले प्रियंका चोपड़ा करने वाली थी। प्रियंका ने इस फिल्म को साइन भी कर लिया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक महीने पहले उन्होंने भारत छोड़ने की घोषणा कर दी। जिसके बाद मेकर्स ने आनन-फानन में कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए साइन किया। 
 
सलमान खान कई बार प्रियंका चोपड़ा के भारत फिल्म से कदम पीछे करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। 'भारत' कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नजर आएंगे।