गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham might act as cameo in danny son rinzing debut film squad
Written By

डैनी के बेटे की डेब्यू फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकता है यह बॉलीवुड एक्टर

डैनी के बेटे की डेब्यू फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकता है यह बॉलीवुड एक्टर - john abraham might act as cameo in danny son rinzing debut film squad
हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर डैनी के बेटे रिनजिंग फिल्म 'स्क्वाड' के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अनीता राज की भांजी मालविका, रिनजिंग के अपोजिट नजर आएंगी। अब खबरों के अनुसार फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे।


फिल्म के निर्माता नीलेश सहाय ने कहा, मैंने जॉन से इस बारे में बात की थी। मैं अभी उनके रोल को लिख रहा हूं और इसके बाद मैं उनसे इस बारे में बातचीत भी करूंगा। ये एक बेहद खास रोल है और लोगों ने जॉन को इससे पहले ऐसे रोल में कभी नहीं देखा होगा।
 
वहीं जॉन अब्राहम ने इस बारे में कहा कि यदि नीलेश मुझे किसी फिल्म में कैमियो करने को बोलते हैं तो ये मेरे लिए बेहद मुश्किल होगा कि मैं उन्हें मना कर पाऊं। कहीं ना कहीं मैं कह सकता हूं कि मैं ये फिल्म करने जा रहा हूं। नीलेश उन बेहद कम लोगों में से है जो एक्शन की समझ रखते हैं। ये एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और हम इस फिल्म को लेकर डिटेल्स देख रहे हैं। मैं उनके साथ एक एक्शन फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।
 
इस प्रोजेक्ट के बाद नीलेश एक हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक करना चाहते हैं। नीलेश हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंडेब्लस के रीमेक की तैयारी कर रहे हैं और इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। जॉन फिल्म में मशहूर हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन का किरदार निभायेंगे। 
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नीलेश ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ जॉन के लिए बनी है लेकिन फिलहाल फिल्म के लिए कास्टिंग करना काफी मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल रफ्तार लेगी।
ये भी पढ़ें
अपने किरदार में ढलने के लिए कंगना रनौट कर रही हैं जमकर मेहनत, पंगा में दिखेगा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन