अपनी नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ दिनों से अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया जा रहा था। अब अक्षय ने ट्वीट करके इसका जवाब दिया है
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू लेकर छाए हुए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को लोकसभा के चौथे चरण में अक्सर देशभक्ति से लबरेज फिल्में बनाने वाले अक्षय कुमार का वोटिंग नहीं करना सुर्खियों में रहा था और उनकी नागरिकता पर कई सवाल उठने लगे थे।
पिछले दिनों जब एक इंटरव्यू में अक्षय से लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा। इसके बाद से ही अक्षय कुमार के कनाडा के नागरिक होने की बातें सामने आने लगीं। अब अक्षय ने अपनी नागरिकता के सवालों पर चुप्पी तोड़ी है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि 'मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है।'
अक्षय ने आगे लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में काम करता हूं और टैक्स चुकाता हूं। इतने वर्षों में मुझे कभी और किसी के सामने भी अपने देश के प्रति प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं हुई।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे इस बात से बेहद निराशा है कि मेरी नागरिकता को बेवजह के विवादों में घसीटा जा रहा है। ये मामला मेरा निजी, लीगल और गैर राजनीतिक है। इस विवाद का किसी भी दूसरे शख्स से लेना-देना नहीं है।
अपने ट्वीट के आखिर में अक्षय कुमार ने लिखा, मैं देश की भलाई के लिए अपना योगदान देता रहूंगा। मैं उन सभी विषयों में काम करता रहूंगा जिससे मुझे लगता है कि ये देश मजबूत बनेगा।