गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut gains weight and playing kabaddi practise for film panga
Written By

अपने किरदार में ढलने के लिए कंगना रनौट कर रही हैं जमकर मेहनत, पंगा में दिखेगा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

अपने किरदार में ढलने के लिए कंगना रनौट कर रही हैं जमकर मेहनत, पंगा में दिखेगा जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन - kangana ranaut gains weight and playing kabaddi practise for film panga
Photo : Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट मणिकर्णिका के बाद अपनी नई फिल्म पंगा की तैयारियों में जुट गई हैं। कंगना इस फिल्म में कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग पहले ही हो चुकी है।
कंगना रनौट इस फिल्म में अपने किरदार में जान डालने के लिए न केवल कबड्डी की ट्रेनिग ली बल्कि वह अपने रोल के साथ पूरा न्याय करने के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी करने जा रही है।
Photo : Instagram
कंगना ने फिल्म के लिए स्पेशली लेग्स के आस पास का वजन भी बढ़ाया है। एक कबड्डी प्लेयर का रियल लुक पाने के लिए कंगना को जमकर मेहनत करनी पड़ रही है। इसे लेकर अभिनेत्री कंगना रनौट कहती है कि मैं कभी भी एथलेटिक पर्सन नहीं रही, क्योंकि मैं एक साइंस स्टूडेंट थी, हालांकि मुझे यह पता था कि कबड्डी खिलाड़ी किस तरह से दिखते हैं और मैं ये हासिल करने के लिए काफी दृढ़ भी थी।
Photo : Instagram
कंगना ने आगे कहा कि मुझे पता था फिल्म की निर्देशक अश्विनी मुझे किस रूप में देखना चाहती थी, फिलहाल वे मेरे शारीरिक बदलाव से बेहद खुश है। पंगा की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रही हैं। इस फिल्म में जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 फिक्स की गई है। 
ये भी पढ़ें
चंपू का यह चटपटा चुटकुला आपको पसंद आएगा : मेरी पत्नी खो गई है