• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar, Indian Citizen, Canadian Passport, Bollywood
Written By

क्या भारत के नागरिक नहीं होने के कारण अक्षय कुमार की लोकप्रियता घटेगी?

अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर लगातार उठ रहे सवालों से अक्षय कुमार परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर उन्होंने स्वीकार लिया कि वे कनाडा के नागरिक हैं।

क्या भारत के नागरिक नहीं होने के कारण अक्षय कुमार की लोकप्रियता घटेगी? - Akshay Kumar, Indian Citizen, Canadian Passport, Bollywood
यह मसला दो-तीन साल से उठ रहा था, लेकिन अक्षय ने कभी सफाई देना पसंद नहीं किया। लोकसभा 2019 के चुनाव में जब वे वोट डालने नहीं गए तो इस बात ने जोर पकड़ लिया कि अक्षय कुमार भले ही फिल्मों देश से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं, लेकिन वे देश के नागरिक नहीं हैं। 
 
आखिरकार अक्षय ने बात को स्पष्ट कर मामले को खत्म करने की कोशिश की है। अक्षय का कहना है कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है, लेकिन यह बात भी उतनी ही सच है कि वे पिछले सात वर्षों से कनाडा नहीं गए हैं। 
 
 

इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कनाडा से उन्हें प्यार है और वे फिल्मों से रिटायर होने के बाद कनाडा में ही बस जाना पसंद करेंगे। 

अहम सवाल यह है कि क्या अक्षय की लोकप्रियता गिरेगी? पिछले कुछ वर्षों से अक्षय ने इस तरह की फिल्में की है जो देशभक्ति से सराबोर थीं।

सामाजिक मुद्दों पर भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों की नजरों में उनकी छवि ऐसे इंसान और अभिनेता की बन गई जो देश से प्यार करता है। 
 
अक्षय के भारत के नागरिक नहीं होने से उनकी इस तरह की छवि को गहरा धक्का पहुंचेगा। थोड़ा असर लोकप्रियता पर भी हो सकता है। वैसे लोग इस तरह की बातों को जल्दी भूल जाते हैं। पहले भी देखा गया कि कुछ अभिनेता जेल यात्रा भी कर आएं, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं हुआ। 
ये भी पढ़ें
यह चटपटा जोक पढ़कर शर्तिया हंसी नहीं रुकेगी : सभी उत्तर सही फिर 0% क्यों मिले?