शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. monalisa says sidharth shukla reminds her of husband vikrant singh rajput
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:35 IST)

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर मोनालिसा को आती है अपने पति की याद

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर मोनालिसा को आती है अपने पति की याद - monalisa says sidharth shukla reminds her of husband vikrant singh rajput
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की तगड़ी फैन फ्लोइंग है। हाल ही में मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना की है। उनका है कि सिद्धार्थ उन्हें उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की याद दिलाते हैं। 
 
मोनालिसा ने कहा, जब मैं सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में देखती थी तो मुझे अपने पति विक्रांत का ख्याल आता था। वो जो भी कहते दिल से कहते हैं। उन्होंने कहा विक्रांत भी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह स्ट्रेट फॉर्वड हैं। 


 
उन्होंने कहा, बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों को ये क्वॉलिटी पसंद नहीं आती है और वे सोचते हैं कि सामने वाले इंसान के अंदर एटिट्यूड है। लेकिन ये एटिट्यूड नहीं होता, विक्रांत बिल्कुल ऐसे हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो बात करते वक्त खुद को सीमित कर लेते हैं, लेकिन विक्रांत ऐसा नहीं करते हैं।


 
बता दें कि मोनालिसा 'बिग बॉस 10' में नजर आई थीं। मोनालिसा ने शो में ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी की थी। दोनों की शादी पूरे रस्मों रिवाज से हुई थी। 
ये भी पढ़ें
'मेरी आशिकी तुमसे ही' एक्ट्रेस स्मृति खन्ना बनीं मां, घर आई नन्ही परी