शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. meri aashiqui tum se hi fame smriti khanna and gautam gupta blessed with a baby girl shares photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:39 IST)

'मेरी आशिकी तुमसे ही' एक्ट्रेस स्मृति खन्ना बनीं मां, घर आई नन्ही परी

'मेरी आशिकी तुमसे ही' एक्ट्रेस स्मृति खन्ना बनीं मां, घर आई नन्ही परी - meri aashiqui tum se hi fame smriti khanna and gautam gupta blessed with a baby girl shares photo
लॉकडाउन के बीच टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
 
इस तस्वीर में स्मृति ने बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है। स्मृति के साथ उनके पति भी बैठ हुए हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए स्मृति खन्ना ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी राजकुमारी आ चुकी है।' स्मृति और गौतम पैरंट्स बनकर काफी खुश हैं और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति के पति गौतम ने बताया कि बच्ची और मां दोनों ही स्वस्थ हैं। वे सुरक्षित अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने कहा, हम जुहू (मुंबई) में रहते हैं और हॉस्पिटल खार में है। लॉकडाउन के बीच हमने अकेले ही अस्पताल जाने का फैसला लिया और हम दोनों सुरक्षित वहां पर पहुंच गए। देशभर में लॉकडाउन है और मैं खुश हूं कि सब कुछ ठीक से हो गया।
 
बीते साल दिसंबर के महीने में स्मृति खन्ना का बेबी शॉवर हुआ था। इस दौरान ही स्मृति खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
 
बता दें कि गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना को टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में साथ काम करते-करते प्यार हुआ था। इसके बाद उन्होंने 2017 में शादी कर ली थी।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी जैकलीन और मनोज बाजपेयी की 'मिसेज सीरियल किलर'