बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. manoj bajpayee and jacqueline fernandezs mrs serial killer to be released on netflix on may 1
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:40 IST)

लॉकडाउन के बीच नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी जैकलीन और मनोज बाजपेयी की 'मिसेज सीरियल किलर'

Corona Virus
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस वजह से सभी सिनेमाघर भी बंद है। लेकिन कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'मिसेज़ सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं। 
 
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है। जैकलीन ने अपने को-स्टार मनोज बाजपेयी के साथ एक वीडियो में कहा, 1 मई को 'मिसेज सीरियल किलर' के प्रीमियर पर आपसे मिलते हैं। 
 
शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को उनकी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकरवाइफ फराह खान ने प्रोड्यूस किया है।
 
थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है। उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है।