शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zoya akhtar is working on the script of made in heaven season two during lockdown
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:29 IST)

लॉकडाउन में 'मेड इन हेवन 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहीं जोया अख्तर

लॉकडाउन में 'मेड इन हेवन 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहीं जोया अख्तर - zoya akhtar is working on the script of made in heaven season two during lockdown
जोया अख्तर एक ऐसी निर्देशक हैं, जिन्होंने हर बार दमदार कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'गली बॉय' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
 
वही जोया की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' को देशभर में सबसे सफल श्रृंखला के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है और अब, जोया के पास दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है। लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए जोया अख्तर इन दिनों 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन की स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहीं है। 
 
इस वेब सीरीज का पहला सीजन बेहद हिट रहा था और दूसरा सीजन अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ तैयार है। जोया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, Day 21 #lockdown #madeinheaven #scripting.
 
बता दें कि इस शो में जिम सार्ब, शोभिता, अर्जुन माथुर, कल्कि केकलां, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और अंकुर राठी जैसे सितारे नजर आए थेा। इस शो के रिलीज होने के साथ ही फैंस शो के दूसरे सीजन को काफी उत्साहित नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
ट्विटर ने सस्पेंड किया रंगोली चंदेल का अकाउंट, मिली थी चेतावनी