ट्विटर ने सस्पेंड किया रंगोली चंदेल का अकाउंट, मिली थी चेतावनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। जिस वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों ही रंगोली को विवादित ट्वीटस को लेकर ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी।
रंगोली फिर भी ऐसे पोस्ट करती रहीं कि ट्विटर ने फाइनली उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। उनके विवादित ट्वीट्स को देखते हुए ट्विटर ने अब उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में रंगोली ने सुजैन खान की बहन खराह अली कान को लेकर एक भद्दा कमेंट किया था, जिस कारण उनका अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया।
बता दें कि जब यह रंगोली को ट्विटर अकाउंड सस्पेंड करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने ट्वीट किया था, 'ट्विटर की ओर से मुझे चेतावनी मिली है। तो क्या यह ट्विटर राष्ट्रविरोधी है... जब मैंने ट्विटर जॉइन किया था तो लोगों ने कहा कि यह मरा हुआ है इंस्टा पर चले जाओ। यदि ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर देता है तो यह वापस उसी कब्रिस्तान की ओर जा रहे हैं जहां यह था और ऐसा तब होता है जब आप किसी ईमानदार आवाज़ को बंद करते हैं।'
बता दें कि ट्विटर की गाइडलाइन्स के मुताबिक अगर कोई इंसान अपने अकाउंट के माध्यम से धार्मिक या नस्लभेदी टिप्पणी करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड करने का अधिकार कंपनी के पास है।