शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manushi Chillar, Miss World, Instagram, Trolling
Written By

मानुषी छिल्लर को दी पोर्न स्टार बनने की सलाह तो फैंस ने भी दिया जवाब

बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुई मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर को दी पोर्न स्टार बनने की सलाह तो फैंस ने भी दिया जवाब - Manushi Chillar, Miss World, Instagram, Trolling
मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, भारत का नाम ऊंचा किया, फिल्मों में आने की जगह वे लोगों की भलाई के बारे में सोचती हैं, इसके बावजूद उन पर लोगों की निगाहें गलत ही सवाल उठा रही है। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबर्दस्त है कि उनके फैंस ने भी उनके सपोर्ट में आवाज़ उठाई है। 
 
दरअसल हुआ यूं कि मानुषी ने कुछ वक़्त पहले ही अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। फोटो में वे बिकिनी में थीं और बेहद हॉट नज़र आ रही थीं। 
जहां उनके फैंस उनका यह बिकिनी अवतार देख तारीफ करते नहीं थक रहे थे वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें यह पसंद नहीं आया। उन्होंने मानुषी को इसे लेकर बहुत ट्रोल किया। 
 
मानुषी ने पूल साइड पर ब्लैक बिकिनी पहने अपनी अदाएं देती एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उनकी स्माइल पर लोगों का दिल आ गया है। लेकिन ट्रोलर्स ने उन्हें बिकिनी पहनने पर ही खरी खोटी सुना दी। 
 
एक ने कहा कि तुम्हें मां-बाप ने ऐसे कपड़े पहनने के लिए ही पैदा किया है। एक ने कहा कि पोर्न स्टार क्यों नहीं बन गई, इतने गंदे फोटो डालती हो। एक ने तो यहा तक कह दिया कि ये मिस वर्ल्ड कैसे बन गई। 
 
इस तरह के गंदे कमेंट्स से मानुषी ने तो अब तक कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके फैंस चुप नहीं रहे। एक फैन ने लिखा कि तुम जैसे लोग ही इस तरह की गंदी सोच रखते हो। सभी को अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट का ध्यान है। तुम्हें भी अपनी बहन, मां, गर्लफ्रेंड को कहना चाहिए कि जो तुम्हें पहनना है पहनो, मैं तुम्हारे साथ हूं। 
ये भी पढ़ें
ऐसा बदला लिया कंगना ने रितिक से!