शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ishaan Khattar, Beyond the Clouds, Majid Majidi, Malvika Mohanan, Release Date
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (11:51 IST)

पहली ही फिल्म में हो रही देरी, कैसे आगे बढ़ेगे ईशान खट्टर

पहली ही फिल्म में हो रही देरी, कैसे आगे बढ़ेगे ईशान खट्टर - Ishaan Khattar, Beyond the Clouds, Majid Majidi, Malvika Mohanan, Release Date
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म '‍बियॉण्ड द क्लाउड्स' का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिसमें ईशान और मालविका मोहनन की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था। ईरानी फिल्म मेकर माजिद मजीदी की यह फिल्म पहले 23 मार्च 2018 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब आगे बढ़ गई है। 
यह फिल्म अब 20 अप्रैल 2018 को प्रदर्शित होगी। ज़ी स्टूडियोज़ के बिज़नेस हेड सुजय कुट्टी ने बताया हम इस फिल्म की रिलीज़ ग्लोबली एक ही तारीख को करना चाहते हैं। ऐसे सम्मानित फिल्म निर्देशक द्वारा बनाई गई यह फिल्म दुनिया भर में एक साथ रिलीज़ होनी चाहिए।

निर्माता शरीन मंत्री केडिया ने कहा फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज़ चाहती है। मजीदी एक दूरदर्शी इंसान हैं, जिनका इमोशनल कनेक्शन भाषा की सीमाओं के पार है। 
 
20 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन शानदार लग रहे हैं। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसके मां-बाप उसके बचपन में ही गुज़र जाते हैं। बड़ा आदमी बनने की चाह में वो ऐसे काम कर बैठता है जिससे उसकी ज़िंदगी बदल जाती है। 
ये भी पढ़ें
मानुषी छिल्लर को दी पोर्न स्टार बनने की सलाह तो फैंस ने भी दिया जवाब