गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Paman, Box Office, Report, 1st Week, Akshay Kumar,
Written By

पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

Paman
पैडमैन की जिस तरह से तारीफ हुई थी, वैसा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आया। वीकेंड पर व्यवसाय औसत से बेहतर था, लेकिन वीकडेज़ में व्यवसाय औसत ही रहा। हालांकि फिल्म की लागत कम है, इसलिए फिल्म लागत से ज्यादा ही कमाएगी। 
 
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर चाल धीमी जरूर है, लेकिन उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी। फिल्म का विषय 'हटके' है इसलिए ज्यादातर दर्शक इससे दूर रहे। 
 
पैडमैन ने बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ही अच्छा प्रदर्शन किया। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा। 
 
पैडमैन ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.68 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 16.11 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.87, पांचवे दिन 6.12, छठे दिन 7.05 और सातवे दिन 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में यह फिल्म 62.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 
 
क्या फिल्म सौ करोड़ तक पहुंच पाएगी? उम्मीद तो है। दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है इससे स्पष्ट हो जाएगा।