रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salute, Biopic, Rakesh Sharma
Written By

आमिर खान ने इसलिए ठुकराई यह बॉयोपिक

आमिर खान
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर एक बायोपिक बनाने की बात लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब तक कलाकार के फाइनल न हो पाने के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई। 
 
यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर बना रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए आमिर खान को चुना था। आमिर को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी। सभी जानते हैं कि आमिर खान ने यह फिल्म बाद में करने से मना कर दिया। 
 
आखिर क्यों? इसका सही कारण खबरचियों ने बताया है। उनके अनुसार बात मुनाफे में हिस्सेदारी को लेकर अटक गई। इसी बात पर आमिर ने फिल्म छोड़ दी। 
 
आमिर अपनी हर फिल्म में प्रॉफिट में से 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं। उनकी इस नीति पर सलमान, शाहरुख जैसे सितारे भी चलने लगे हैं। 
 
आमिर ने अपना यही फॉर्मूला सिद्धार्थ के आगे भी रखा। सिद्धार्थ इतना मुनाफा देने के पक्ष में नहीं थे। बात नही बन पाई और आमिर फिल्म से अलग हो गए। 
 
सिद्धार्थ अब नए हीरो की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने हां कही है, लेकिन यह हीरो फिलहाल 'ज़ीरो' में व्यस्त हैं और उसी के बाद 'सैल्यूट' कर सकता है। इसलिए बात पूरी तरह नहीं बनी है।