• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. know how salman khan radhe is connected with shahrukh khan and ajay devgn
Written By
Last Updated : रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (13:00 IST)

सलमान खान की 'राधे' में शाहरुख खान और अजय देवगन का अहम रोल, देखिए पूरी डिटेल्स

सलमान खान की 'राधे' में शाहरुख खान और अजय देवगन का अहम रोल, देखिए पूरी डिटेल्स - know how salman khan radhe is connected with shahrukh khan and ajay devgn
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म एक साल के इंतजार के बाद इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फैंस भी ईद के इस तोहफे के लिए बेहद उत्सुक हैं। अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है लेकिन फिल्म से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि सभी फैंस काफी उत्साहित है।

 
कहा जा रहा है कि सलमान की राधे में शाहरुख खान और अजय देवगन का कनेक्शन है। दोनों अजय देवगन और शाहरुख खान, सलमान की राधे में अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं। रोल भी ऐसा कि उनके बिना ये फिल्म शायद पूरी ही नहीं हो पाती।
 
सलमान खान शाहरुख की पठान में कैमियो करते नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर राधे के vfx के लिए सलमान ने शाहरुख की जानमानी vfx कंपनी रेड चिलीज को चुना है। दरअसल रेड चिलीज अपने काम के लिए जानी जाती हैं और प्रोजेक्ट्स लेने के मामले में काफी चुजी भी हैं।
 
हालांकि जैसे ही शाहरुख को पता चला कि सलमान खान अपने प्रोजेक्ट के लिए उनकी कंपनी की मदद चाहते हैं तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। शाहरुख के अलावा सलमान की राधे से अजय देवगन का भी कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की NY VFXWaala ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में कलर वर्क किया है।
 
दरअसल ये कंपनी ज्यादातर इनहाउस प्रोजेक्ट्स और उन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है जिसमें अजय देवगन नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अजय देवगन के करीबी दोस्त भी इससे मदद लेते हैं। सलमान खान भी अजय देवगन के बेहद करीबी दोस्त हैं। ऐसे में उनकी फिल्म में अजय देवगन की कंपनी भी काम कर रही हैं।
 
बता दें कि सलमान खान की ये मेगा बजट फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अहम रोल निभाने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर रोहनप्री‍त सिंह ने नेहा कक्कड़ को दिया खास गिफ्ट, हाथ पर गुदवाया यह टैटू