बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor car gets locked by mumbai police for parking was in no parking area
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (12:18 IST)

रणबीर कपूर की लग्जरी कार उठाकर ले गई मुंबई पुलिस, खड़ी थी 'नो पार्किंग' जोन में

रणबीर कपूर की लग्जरी कार उठाकर ले गई मुंबई पुलिस, खड़ी थी 'नो पार्किंग' जोन में - ranbir kapoor car gets locked by mumbai police for parking was in no parking area
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लिए शनिवार का दिन काफी बुरा रहा है। उनकी कार को मुंबई पुलिस उठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि मुंबई में रणबीर कपूर की कार कथित तौर पर 'नो पार्किंग' जोन में खड़ी थी, जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में ले लिया है।

 
पुलिस जब एक्टर की कार को अपने कब्जे में ले रही थी तो उस दौरान की कुछ तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 
 
बताते चलें कि बीते मंगलवार को रणबीर कपूर के चाचा राजीव कपूर हार्ट हटैक से निधन हुआ था। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर अपने चाचा के काफी करीब थे। फैमिली ने शुक्रवार को राजीव कपूर की प्रेयर मीट रखी थी। इसमें तमाम बी-टाउन सेलेब्स शामिल हुए थे।
 
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वे अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
इस दिन थिएटर में रिलीज होगी धनुष की 'कर्णन', एक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक