रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut will launch thalaivi trailer in mumbai and chennai on her birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (10:37 IST)

इस दिन रिलीज होगा कंगना की 'थलाइवी' का ट्रेलर, मुंबई और चेन्नई में होगा ग्रैंड इवेंट

इस दिन रिलीज होगा कंगना की 'थलाइवी' का ट्रेलर, मुंबई और चेन्नई में होगा ग्रैंड इवेंट - kangana ranaut will launch thalaivi trailer in mumbai and chennai on her birthday
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है। दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग की जोरो-शेरो से तैयारियां चल रही हैं।

 
बताया जा रहा है कि फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर 23 मार्च 2021 को रिलीज होने वाला है। कंगना के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जा रहा है और वो भी काफी बड़े पैमाने पर। एक ही दिन चेन्नई और मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर खास तौर पर कंगना मौजूद रहेंगी, जिनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर की मौजूदगी रहेगी। 
 
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर डायरेक्टर विजय कहते हैं, थलाइवी फिल्म एक ऐसे प्रचंड बहुविख्यात, प्रभावशाली और करोड़ो की प्रेरणास्रोत रह चुकी जयललिता की अमर गाथा हैं। हम चाहते थे कि ट्रेलर का आयोजन भी प्रचंड होना चाहिए। जया मैडम सिर्फ तमिलनाडु के लोगों को लिए एक पूजित शक्शियत नहीं थी बल्कि उनकी आभा पूरे भारत तक फैली थी इसीलिए चेन्नई के साथ-साथ मुम्बई में भी फिल्म के ट्रेलर का आयोजन किया गया हैं।
 
कंगना एक अद्भुत अदाकारा हैं जो हर किरदार को बहुत ही आसानी से निभा लेती हैं। थलाइवी के लिए कंगना ने जी-तोड़ मेहनत की है और जया मैडम के हाव-भाव को अपने आप मे उतारकर उसके साथ पूरा न्याय किया हैं। विष्णु सर और शैलेश आर सिंह के साथ काम करना सपने जैसा हैं जिन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने में पूरा सहयोग किया। हम सब बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे सब कुछ सही तरीके से हो और फिल्म सिल्वर स्क्रीन तक पहुचे। 
 
फिल्म 'थलाइवी' की बात करें तो यह जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित है। जयललिता का फिल्मों में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की प्रभावशाली राजनेता बनने के पूरे सफर को यहां दिखाया गया है। हाल ही में जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने तीन भाषाओं में फिल्म 'थलाइवी' को 23 अप्रैल 2021 को रिलीज करने की घोषणा भी की।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने इस एक लाइन को सुनकर साइन कर दी थी 'केसरी'