शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra says she would have been nervous if saina was present on film set
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (16:52 IST)

परिणीति चोपड़ा बोलीं- अगर फिल्म के सेट पर साइना नेहवाल मौजूद रहतीं तो होती घबराहट

परिणीति चोपड़ा बोलीं- अगर फिल्म के सेट पर साइना नेहवाल मौजूद रहतीं तो होती घबराहट - parineeti chopra says she would have been nervous if saina was present on film set
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'साइना' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं। परिणीति का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शूटिंग के वक्त सेट पर साइना खुद नहीं बल्कि केवल ट्रेनर ही मौजूद रहे।

 
परिणीति ने कहा, मुझे हैदराबाद में साइना के घर जाकर उनसे मुलाकात करने की बात याद है। उन्होंने मुझसे कहा था, मैंने कभी तुम्हें स्पोर्ट्स खेलते नहीं देखा है। जब हम वापस लौटे तो मुझे पता लग चुका था कि मुझे अपनी ट्रेनिंग पर दोगुना काम करना पड़ेगा क्योंकि किसी ने मुझपर भरोसा किया है कि मैं जिम्मेदारी के साथ इस स्पोर्ट को सही से खेल पाऊंगी। अगर मैं उनके जैसा एक प्रतिशत भी खेल लेती हूं, तो मैं खुद को लकी समझूंगी।
 
उन्होंने आगे कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि सेट पर कोच और ट्रेनर्स के अलावा किसी की मौजूदगी नहीं रही। अगर साइना खुद वहां रहतीं तो मैं नर्वस हो जाती।
 
बता दें कि अमोल गुप्ते निर्देशित फिल्म 'साइना' 26 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। लोगों की तरफ से साइना के किरदार में परिणीति चोपड़ा का लुक पसंद आ रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी इरा को इस काम के लिए है 25 इंटर्न्स की जरूरत, जानिए कितनी देंगी सैलरी