शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan and kareena kapoor second baby photos viral on social media
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (15:34 IST)

1 महीने का हुआ करीना कपूर का छोटा बेटा, सैफ अली खान की बहन ने शेयर की नन्हे नवाब की तस्वीर

1 महीने का हुआ करीना कपूर का छोटा बेटा, सैफ अली खान की बहन ने शेयर की नन्हे नवाब की तस्वीर - saif ali khan and kareena kapoor second baby photos viral on social media
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के घर बीते महीने 21 फरवरी को बेटे का जन्म हुआ है। करीना का दूसरा बेटा एक महीने का हो गया है। उनके बेटे की झलक के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है। हालांकि करीना ने दूसरे बेटे की एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन उसमें बेबी की झलक नहीं दिखाई दे रही है।

 
वहीं अब करीना की ननद सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर छोटे नवाब की एक कमाल की फोटो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरों में सैफ और करीना बच्चे को गोद में दिखाई दे रहे हैं।
 
इस तस्वीरों में भी उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा ह। इस तस्‍वीर में करीना अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। वहीं अब सैफ अली खान भी पहली बार अपने सबसे छोटे बच्चे के साथ नजर आए हैं।
 
बच्चे के नाम और पहली झलक का अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, जिसे लेकर सभी फैंस काफी बेताब हैं। फैंस लगातार उनसे उनके बच्चे की झलक देखने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार कपल ने बच्चे की तस्वीरें अभी तक शेयर नहीं की हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान, फिल्म भूत पुलिस में भी नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधे हरमन बावेजा, साशा रामचंदानी संग गुरूद्वारे में लिए सात फेरे