शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharmila tagore received the first dose of the coronavirus vaccine
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (12:47 IST)

शर्मिला टैगोर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बेटी सबा ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Sharmila Tagore
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। वहीं इस महामारी से जंग लड़ने के लिए वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी आ गई है। 60 साल से उपर के लोगों को फिलहाल कोरोना वैक्सीन लगाईं जा रही है। जबकि वहीं 45 साल से उपर उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लग रही है जो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं।

 
ऐसे में आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
 
सबा ने शर्मीला टैगौर की वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शर्मिला वैक्सीन लगवाती नजर आ रही है। उन्होंने कैमरे के सामने विक्ट्री साइन में पोज दिया है।
 
बता दें कि धर्मेंद्र ने भी हाल ही कोरोना वैक्सीन लगवाई। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सभी को इस बारे में बताया था।
 
टीकाकरण का काम देशभर में तेजी से चल रहा है। बॉलीवुड सितारों में अभी तक धर्मेंद्र, राकेश रोशन, उनकी पत्नी पिंकी रोशन, नागार्जुना अक्किनेनी, कमल हासन सहित अन्य कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत और शहनाज के बाद अब अर्शी खान भी नेशनल टीवी पर रचाएंगी स्वयंवर!