शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after manoj bajpayee his wife corona infected
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (11:55 IST)

मनोज बाजपेयी के बाद उनकी पत्नी भी हुईं कोरोनावायरस की शिकार, एक्टर ने फैंस को किया सचेत

Manoj Bajpayee
देश में कोरोनावायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपा रहा है। कई सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। अब खबर आ रही है कि उनकी पत्नी नेहा भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं।

 
एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि मैं इस वायरस से जंग लड़ रहा हूं। मैं और मेरी पत्नी जल्द इस मुश्किल घड़ी से बाहर आ जाएंगे। हमारी रिकवरी थोड़ी धीमें है लेकिन अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। 
 
इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस और जनता से यही कहा कि वो सभी कोविड के नियमों का पालन करें। सब कुछ ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा इसलिए एडजस्ट करें।
 
खबरों के मुताबिक मनोज अपनी आगामी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग कर रहे थे। वहीं उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया और अब मनोज अपने घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। 
 
पिछले कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 9' के घर में 50 दिन रहने के लिए रिमी सेन को मिली थी इतनी मोटी रकम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा