दुल्हन के लिबास में नजर आईं सारा अली खान, खुद को बताया सुशील और संस्कारी लड़की
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली कान की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। सारा अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबको दीवाना बना लेती हैं। हाल ही में सारा ने दुल्हन के रूप में गजब का फोटोशूट करवाया है।
दुल्हन के जोड़े में सारा बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। सारा ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए खुद को सुशील, संस्कारी और घरेलू लड़की बताया और साथ ही उन्होंने अपनी शादी के लिए प्रपोजल भी मांगे हैं।
इन तस्वीरों में सारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया मैरुन रंग का भारी एम्बरॉइडर लहंगा पहना हुआ है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने काफी भारी ज्वैलरी भी पहना हुआ है।
उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, सुशील, घरेलू और संस्कारी लड़की के लिए कोई शादी का प्रपोजल है? इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले कई इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
सारा अली खान का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई कमेंट करके उनकी तारीफ कर रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं।