शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hansal mehta reaction as the big bull gets compares with the scam 1992
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (17:25 IST)

'स्कैम 1992' से हुई अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' की तुलना, हंसल मेहता ने कही यह बात

'स्कैम 1992' से हुई अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' की तुलना, हंसल मेहता ने कही यह बात - hansal mehta reaction as the big bull gets compares with the scam 1992
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से ही फिल्म की तुलना हंसल मेहता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से हो रही है। दोनों की प्रोजेक्ट की मूल कहानी स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए घोटाले पर आधारित है।

 
अब निर्माता हंसल मेहता ने 'स्कैम 1992' और 'द बिग बुल' की तुलना किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हंसल मेहता ने कहा, कृपया अनुचित तुलना न करें। एक ही कहानी पर कई किस्से हो सकते हैं। प्रत्येक कहानीकार का अपना तरीका होगा और उसे दूसरे से बिल्कुल इतर देखा जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म में मेरे शो की तरह ही कई प्रतिभाएं शामिल हैं। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और वे आपका प्यार पाने के हकदार हैं।
 
बता दें कि अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के अलावा सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 8 अप्रैल 2021 को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधने जा रहे हरमन बावेजा, दोस्तों संग की जमकर पार्टी