रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. corona positive satish kaushik hospitalized after a two day quarantine at home
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (10:19 IST)

अस्पताल में भर्ती हुए सतीश कौशिक, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर थे क्वारंटीन

अस्पताल में भर्ती हुए सतीश कौशिक, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर थे क्वारंटीन - corona positive satish kaushik hospitalized after a two day quarantine at home
देश में कोरोनावायरस का कहर ‍फिर बढ़ चुका है। बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सतीश कौशिक भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद वे होम क्वारंटाइन में चले गए थे। 

 
अब जो खबर सामने आई है कि वह सतीश के फैंस को थोड़ा परेशान करने वाली है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद अभिनेता को अब कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। 
 
खबरों के मुताबिक, जब तक सतीश पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।
 
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करवा ले। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। 
 
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी और आशीष विद्यार्थी जैसे कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगा कंगना की 'थलाइवी' का ट्रेलर, मुंबई और चेन्नई में होगा ग्रैंड इवेंट