रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. two years of kesari akshay kumar becomes explains the reason for doing the film
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (11:10 IST)

अक्षय कुमार ने इस एक लाइन को सुनकर साइन कर दी थी 'केसरी'

अक्षय कुमार ने इस एक लाइन को सुनकर साइन कर दी थी 'केसरी' - two years of kesari akshay kumar becomes explains the reason for doing the film
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' को रिलीज हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं। देशभक्ति से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के 2 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने किस वजह से इस फिल्म को चुना था।

 
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अफगानियों संग लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। इसके के साथ अक्षय ने वह वजह बताई जिसके कारण वे इस फिल्म को करने के लिए ना नहीं कह सकते थे। 
 
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, '10000 आक्रमणकारियों के खिलाफ 21 सिख! इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ ये एक लाइन मेरे लिए काफी थी। मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात थी।'  
 
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में 21 सिखों की शौर्य कहानी को दिखाया गया था, जहां वो सब मिलकर 10 हजार अफगानी सैनिकों का अकेले सामना करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह  का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थीं।
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वह अतरंगी रे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे और राम सेतु में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर से फैन ने की Kiss की डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब