रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor reply to fan on weird demand of kiss
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (11:34 IST)

जाह्नवी कपूर से फैन ने की Kiss की डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

जाह्नवी कपूर से फैन ने की Kiss की डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब - janhvi kapoor reply to fan on weird demand of kiss
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'रूही' हाल ही में रिलीज हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन-आसंर के जरिए अपने फैंस से बातचीत की। 

 
इस दौरान फैंस ने उनसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से लेकर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच एक फैन ने उनसे एक अजीब-सी बात पूछ ली। फैन ने लिखा, ‘क्या हम किस कर सकते हैं?’ 
 
जाह्नवी ने भी अनोखे अंदाज में यूजर के सवाल का जवाब देने का मन बनाया। एक्ट्रेस ने किस की डिमांड वाले क्वेश्चन का जवाब देने के लिए मास्क के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही लिखा नो यानी नहीं। जाह्नवी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया।
 
जाह्नवी ने इसके अलावा कई और इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने उनकी डाइट रूटीन के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने आइसक्रीम कप अपने हाथ में पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक दिन में चार स्कूप।'
 
एक फैन ने उनसे उनकी पसंदीदा ट्रेवलिंग मेमोरी के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने जवाब दिया, कुछ साल पहले मैं उत्तरी फ्रांस के रोड ट्रिप पर गई थी।
ये भी पढ़ें
दिग्गज फिल्ममेकर सागर सरहदी का निधन, कई हिट फिल्मों की लिखी थी स्क्रिप्ट