रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film maker and writer sagar sarhadi passes away
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (12:17 IST)

दिग्गज फिल्ममेकर सागर सरहदी का निधन, कई हिट फिल्मों की लिखी थी स्क्रिप्ट

दिग्गज फिल्ममेकर सागर सरहदी का निधन, कई हिट फिल्मों की लिखी थी स्क्रिप्ट - film maker and writer sagar sarhadi passes away
जाने-माने पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का निधन हो गया है। सागर सरहदी ने मुंबई में सायन इलाके में अपने घर में आखिरी सांस ली, वह 88 साल के थे औऱ लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।

 
इस खबर के सामने आने के बाद कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने नूरी, बाजार, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी फिल्में लिखी थी। 
 
सागर ने बॉलीवुड को कई सारी यादगार फिल्में दी हैं। सागर ने कभी-कभी फिल्म से बड़ा मुकाम हासिल किया था। इसके साथ ही सागर ने नूरी, सिलसिला, चांदनी, रंग , जिंदगी, कर्मयोगी, कहो ना प्यार है, कारोबार, बाजार और चौसर सहित कई हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी।
 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह संग रोमांस करेंगी कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की फिल्म में हुई एंट्री!